सोनभद्र, अप्रैल 28 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में शनिवार की शाम वनिता समाज ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। स्थानीय मनोरंजन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख व पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद गणेश वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। इसके बाद वनिता समाज की सदस्याओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बॉलीवुड नृत्य, कविता पाठन , गेम्स, क़व्वाली, राजस्थानी नृत्य, रेट्रो नृत्य आदि की रंगारंग प्रस्तुति से प्रतिभागिताओं द्वारा सभी का मन मोह लिया गया। सुषमा कुशवाहा, सचिव, वनिता समाज द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), वनि...