पीलीभीत, मई 27 -- एचके नेशनल पब्लिक इंटर कालेज में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रबंधक मोहम्मद उबैद खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कैंप में कला और शिल्प, नृत्य, गायन, नाटक और विज्ञान प्रयोगों से संबंधित वर्कशाप का आयोजन किया गया। बच्चों ने हस्तशिल्प,रंगोली, वाटर पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग में हिस्सा लिया। नृत्य और संगीत कक्षाओं में बच्चों ने पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह की प्रस्तुतियां तैयार की। इस मौके पर प्रधानाचार्य जेडी गंगवार, शेषपाल सक्सेना, योगेंद्र गंगवर, इनायतुल्ला, संतोष सैनी, कैंप संयोजक सुमन गंगवार, शशिकुमारी, नगमा खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...