मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। सेंट मीरा अकादमी, मानसरोवर ब्रांच में 'कल आज और कल' वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस वर्ष के वार्षिक समारोह का प्रकरण कल, आज और कल जीवन के तीन महत्वपूर्ण कड़ियों को जोड़ती हैं। इस प्रकरण के माध्यम से विद्यालय ने यह संदेश दिया कि अतीत से सीखना, वर्तमान को समझदारी से जीना और भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प ही एक सफल जीवन का सोपान है। प्रारंभिक श्रृंखला में विनायक वंदना कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के मंगलाचरण से हुई, जहां विद्यार्थियों ने संगीत और सुरों के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा और शुभारंभ का संदेश दिया। इसी श्रृंखला में कार्टून कार्निवल, पंजाबी कार्यक्रम प्रकृति की मौन पुकार यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रकृति चुप है, पर पु...