कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त एसएम कासिम आबिदी ने बच्चों के प्रयासों और कड़ी मेहनत की सराहना की। बच्चों ने मनमोहक नृत्य, खेल स्पर्धा और क्वायर की प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रबंधक इमैनुएल सिंह ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों में शिवराम सिंह और सैमुएल सिंह शामिल थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने सभी को प्रोत्साहित किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों को मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...