बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चौहान मोड़ के पास से पुलिस ने मारुती वैन पर लदी 230 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है। वाहन को भी जब्त किया गया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी शक के आधार पर गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी के फर्श के नीचे बने एक बॉक्स से शराब व बीयर की बोतलें बरामद की गयी। चालक की पहचान पटना जिला के फतुहा निवासी बलराम कुमार के रूप में की गयी है। उसने बताया कि बरबीघा से फतुहा शराब लेकर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...