बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- नूरसराय में लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाने की पुलिस ने लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात वृजपुर गांव में छापेमारी कर थाना की टॉप टेन सूची में शामिल युगल पासवान के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी लूटकांड के मामले में दो वर्षों से फरार चल रहा था। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा दारोगा संजीव कुमार, सुमन सौरभ, इंद्रजीत पासवान, संजय पासवान व पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...