बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार के हिलसा मार्ग में देवी स्थान के पास बुधवार को बाइक से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी झावा-बेलदरिया गांव के करुण जमादार को इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था। सड़क पर बालू गिरी थी। बालू पर जाते ही बाइक फिसल गयी और वह सड़क पर गिर गया। हादसे में उसका पैर टूट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...