बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर शुक्रवार की शाम सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। नूरसराय थाना परिसर से निकला मार्च अंधना मोड़, अंधना, नूरसराय बाजार, चरुईपर, सुंदर बिगहा, साहसराय से होते हुए वापस थाना पहुंचा। डीएसपी ने आपसी मिल्लत व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं। मार्च में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के अलावा नेहा कुमारी, संजीव कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...