बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के प्रह्लाद नगर गांव से देसी कट्टा और पांच कारतूस के साथ कुख्यात बदमाश पृथ्वीराज यादव को गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि वह थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। उसे घर से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर रामडीहा गांव के पास बालू के ढेर में छिपाकर रखा गया हथियार बरामद किया गया। उसके खिलाफ नूरसराय में छह, हिलसा व महिला थाना में एक-एक कांड दर्ज है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, दारोगा रमेश पासवान, मनोज कुमार पंडित आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...