भागलपुर, जुलाई 6 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात नूरपुर इलाके के शराब तस्कर अभिनंदन मंडल उर्फ अन्ना के घर छापेमारी कर 11 बोतल अंग्रेजी शराब व 16 बियर केन बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मधुसूदनपुर एसएचओ सफदर अली ने बताया कि अन्ना के खिलाफ लगातार शराब तस्करी करने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार रात सूचना मिलने पर उसके घर पर दबिश दी गई। जहां एक झोले में छिपाकर रखे गए अंग्रेजी शराब और बियर को बरामद किया गया। अन्ना द्वारा नूरपुर इलाके में अंग्रेजी शराब की डिलीवरी की जाती थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई महीनों से प्रयासरत थी। अभियुक्त की शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कुछ अन्य तस्करों का भी नाम इस धंधे से जुड़े होने का मिला है। सूचना सत्यापन के बाद कार्र...