हापुड़, नवम्बर 16 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में रविवार की देर शाम दो पक्षों में कार और ट्रैक्टर हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर फायरिंग हो गई। फायरिंग के दौरान गोली के छर्रे गोली लगने से आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायलों में दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गांव में पुलिस बल तैनात कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम नूरपुर निवासी सुंदर ने बताया कि रविवार दोपहर बाद उसका पुत्र अमन भैंसा बुग्गी में रखकर खेत से चारा लेकर दोपहर बाद वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पड़ोसी संजय व उसके भाई प्रेमपाल के घर के बाहर कार और ट्रैक्टर ख...