हापुड़, दिसम्बर 9 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में 16 नवंबर की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया था। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट और फायरिंग में बदल गया था। जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हीं घायलों में शामिल आयुष को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने इस मामले में शामिल रहे एक आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जानलेवा हमले की धाराओं में दर्ज इस मुकदमे में अब हत्या की धारा बढ़ाई गई है। गांव नूरपुर निवासी सुंदर ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि 16 नवंबर को उनका बेटा अमन बुग्गी लेकर गांव से गुजर रहा था। रास्ते में संजय का ट्रैक्टर खड़ा था। अमन ने संजय और उसके बेटे अर्पित से ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा था। इससे अ...