भागलपुर, मई 29 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के वार्ड चार स्थित चैती दुर्गा स्थान मुख्य गली में बीते एक महीने से नाले का गंदा पानी बह रहा है। जिससे आम जनजीवन को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि इस गली में कई महीनों से नाले की उड़ाही नहीं की गई है। जिसके कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में जलजमाव होने के कारण लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी होती है। जलजमाव की समस्या की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...