मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम नूनफर इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एक झोपड़ी से चार बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। हालांकि धंधेबाज फरार हो गया। मामले को लेकर दारोगा संकेत कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें मुकेश कुमार को आरोपित किया गया है। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि एफआईआर कर ली गई है। फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...