लखीसराय, अक्टूबर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय जिले के नूनगढ़ चेकपोस्ट पर डीटीओ, एमवीआई, उत्पाद विभाग की टीम की मौजूदगी में संयुक्त रूप से लखीसराय-जमुई मार्ग पर तेतरहट थाना की पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच चलाया गया। जिससे वाहन चालकों में घंटों हड़कंप मचा रहा। इस संदर्भ में डीटीओ पंकज मुकुल मणि ने बताया कि जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र के दिशा निर्देश पर विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष वाहन जांच की गयी। इस दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात को लेकर हजारों रुपया चालान काटा गया। वहीं उत्पाद विभाग शराब तस्कर एवं शराबी के धड़ पकड़ को लेकर विशेष चौकस दिखी। जांच के समय मौके पर उपस्थित एमवीआई प्रतीक कुमार ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे आपने वाहन के कागजात अपडेट रखें। अन्य राज्य में चलने वाले वाहन वगैर परमिट न चलें। अन्य...