वाराणसी, जनवरी 27 -- वाराणसी, संवाददाता। चौक थाने में दर्ज एक मामले में आजाद सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत ने सुनवाई के लिए 3 फरवरी की तिथि तय की है। नूतन ठाकुर की ओर से उनके अधिवक्ता अनुज यादव ने जमानत अर्जी दाखिल की है। प्रकरण के अनुसर बड़ी पियरी निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के नेता अम्बरीष सिंह भोला ने चौक थाने में 9 दिसम्बर 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 30 नवंबर 2025 को आजाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन पर आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के झूठे आरोप लगाए गए। साथ ही बहुचर्चित कफ सिरप मामले में ...