धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद। सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह में घर से चोरी करते एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है। सरायढेला पुलिस उसके साथियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। नूतनडीह निवासी पंकज वर्मा शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गए थे। शनिवार की रात कुछ संदिग्ध लड़के चोरी करने के फिराक में उनके घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनी तो उन्होंने बाहर निकल कर देखा। चोरों को देकर उन्होंने मामले की सूचना सरायढेला थाना को दी। खबर मिलते ही सरायढेला थाना की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची और एक चोर को पकड़ लिया। उसके साथी वहां से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...