लखनऊ, नवम्बर 11 -- नोएडा की फर्म निदेशक समेत दो लोगों ने एक व्यवसायी से 7.42 लाख रुपये हड़प लिए। नूडल्स सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी की गई। माल न मिलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने मारपीट कर धमकी दी। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ठाकुरगंज इलाके के कैंपवेल रोड के न्यू हैदरगंज स्थित किशोर विहार कॉलोनी निवासी प्रदीप सिंह देवश्री ट्रेडिंग के नाम से फर्म चलाते हैं। प्रदीप सिंह के मुताबिक सितंबर 2022 में नूडल्स सप्लाई के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित सैफरन च्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भूपेश कुमार सिंह व दयानंद ठाकुर से मुलाकात हुई थी। पीड़ित ने नूडल्स सप्लाई के एवज में 33,88,924 रुपये का भुगतान किया था। इसपर उन्हें 26,47,217 रुपये की नूडल्स सप्लाई की गयी थी। शेष रुपये क...