फरीदाबाद, अगस्त 12 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। नूंह साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के दो बड़े मामलों का खुलासा किया है। निवेश, लॉटरी और अन्य प्रलोभन देकर लाखों रुपये ऐंठने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा गया। आरोपियों से मोबाइल, फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बरामद हुए। नूंह जिले की साइबर क्राइम टीम को 10 अगस्त को सूचना मिली कि अन्जुम निवासी पिनगवा, एक बंद स्कूल के कमरे में मोबाइल और फर्जी सिम से ऑनलाइन ठगी कर रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी निवेश और पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से रकम ऐंठता था। दिल्ली के कल्याणपुरी में 42 हजार रुपये की ठगी का केस भी उस पर दर्ज है। उसके पास से दो मोबाइल और कई फर्जी सिम कार्ड मिले। इसी दिन टीम ने दल्लाबास मोड़, पुन्हाना रोड से सद्दाम निवासी लुहिंगाकला को गिरफ्तार किया। तला...