फरीदाबाद, जून 21 -- नूंह। जिला नूंह में युवाओं को खेल सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। ऊंटका और मरोड़ा गांव में आधुनिक खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे, जिसकी ज़मीन चिन्हित कर ली गई है। इसके अलावा रेडियो मेवात के पास इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा, जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योग, शूटिंग, एरोबिक्स और जिम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने यह जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि खेड़ला गांव के हॉल को बॉक्सिंग और कुश्ती के लिए तैयार किया जाएगा। पुरानी कोर्ट में ऑडिटोरियम और पुराने एसडीएम कार्यालय की जगह पर नई लाइब्रेरी बनाई जाएगी। छपेड़ा गांव में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और आकेड़ा में यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। तावड़ू से होडल सड़क का चौड़ीकरण, शहर के नालों की...