फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- नूंह। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत शनिवार को नूंह शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाओं, युवाओं और धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। एसडीएम नूंह अंकिता पुवार भी कलश यात्रा में शामिल हुईं और लोगों को संबोधित किया। कलश यात्रा कुटिया चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार, सिदेश्वर मंदिर चौक, पुरानी अनाज मंडी, सब्जी मंडी से होते हुए कैलाश मंदिर तक निकली। एसडीएम अंकिता पुवार ने कहा कि गीता जीवन को सशक्त और सकारात्मक दिशा देने वाला मार्गदर्शक ग्रंथ है, जो समाज में भाईचारा, सद्भाव और एकता को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखते हैं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनते हैं। कलश यात्रा के संचालन में जन कल्याण युवा चेतना संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अ...