फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। नूंह साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के दो मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने खुलासा किया कि ये लोग पुराने सिक्के बेचने और फर्जी सोशल मीडिया आईडी से ठगी कर रहे थे। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने फैजल और मोहम्मद सोहेल दोनों निवासी पथराली, फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया। ये दोनों अपनी पहचान छिपाकर सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए लोगों को पुराने सिक्कों की ऊंची कीमत दिलाने का लालच देकर ठगी करते थे। दूसरे मामले में पुलिस ने गांव तेड निवासी अरमान को पकड़ा। अरमान फर्जी सिम कार्ड से बनाए गए नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए लोगों ...