नूंह। सरसमल, अक्टूबर 31 -- नूंह जिले के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नूंह के सालाहेड़ी गांव में जहां पहला केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, फिरोजपुर झिरका में राजकीय मॉडल कॉलेज की इमारत निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। इन दोनों परियोजनाओं से जिले में उच्च शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्कूल शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। नूंह जिला देश के पिछड़े जिलों में गिना जाता है। यहां के छात्र अब तक उच्च शिक्षा के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद या दिल्ली जैसे शहरों पर निर्भर थे। मॉडल कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय खुलने से छात्रों को स्थानीय स्तर पर अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। खासतौर पर बेटियों को अब दूर-दराज के इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनकी पढ़ाई जारी रखने की संभावनाएं बढ़ेंगी।सालाहेड़ी में पहला केंद्रीय विद्यालय खुलेगा केंद्र सरकार ने न...