फरीदाबाद, जुलाई 11 -- नूंह। बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के चलते 14 जुलाई को जिला नूंह के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने यह आदेश जारी करते हुए बताया कि यात्रा के कारण कई सड़कों पर ट्रैफिक में बदलाव होगा, जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती फैसला लिया गया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेशों की पूरी तरह पालना सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...