फरीदाबाद, मई 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद मंडल के जिले नूंह के परीक्षार्थियों ने 12वीं के बाद 10वीं कक्षा के परिणाम में भी निराश किया। नूंह प्रदेश में सबसे निचले यानि 22वें पायदान पर रहा। इसके साथ ही पिछले वर्ष के मुकाबले में नूंह के परिणाम में 8.05 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई। इस वर्ष का परिणाम 73.90, जबकि पिछले वर्ष का परिणाम 81.95 प्रतिशत था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में नूंह से इस बार 13862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 10244 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 1974 छात्रों की कंपार्टमेंट आई। इसके अलावा 1644 छात्रों का परिणाम एसेंशियल रिपीट रहा। इन परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा देने की आवश्यकता है। नकल के सभी दावे भी हुए फेल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नकल मुक्त परीक्...