नई दिल्ली, जून 22 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरनेशनल योगा डे पर नुसरत योगा करने पहुंची थीं। योगा मैट पर जाने से पहले नुसरत अपने जूते निकालती हैं। एक जूता तो नुसरत खुद निकालती हैं। वहीं, दूसरा जूता निकालने के लिए नुसरत एक लड़की को बुलाती हैं। इसी वीडियो को लेकर नुसरत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।नुसरत का कौन सा वीडियो हो रहा वायरल नुसरत का ये वीडियो TCX.official पेज ने शेयर किया है। इसमें एक जूते को नुसरत दूसरे पैर की मदद से खुद निकाल लेती हैं। वहीं, दूसरा जूता उतारने के लिए नुसरत एक लड़की को बुलाती हैं। वो लड़की आकर नुसरत के जूते को उतारने में मदद करती है। सोशल मीडिया यूजर्स नुसरत की इस हरकत पर नाराज हो रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by TCX.official (@tellychakkar)...