अलीगढ़, जनवरी 31 -- नुमाइश... संस्कृति-सौहार्द और मनोरंजन का महाकुंभ फोटो- - नए स्वरूप में ढली 144 साल पुरानी नुमाइश का कल होगा विधिवत उद्घाटन - अश्व प्रदर्शनी के रूप में रखी गई थी अलीगढ़ नुमाइश की नींव - प्रदेशभर के ओडीओपी उत्पाद इस बार दर्शकों को खूब लुभाएंगे लोकेश शर्मा, अलीगढ़। नुमाइश... संस्कृति-सौहार्द और मनोरंजन का महाकुंभ। प्रयागराज में 144 साल बाद अद्भुत संयोग से महाकुंभ सजा है। अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश भी इस बार 144 साल बाद एक नए स्वरूप में नजर आएगी। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि, एक सदी से भी अधिक पुरानी विरासत है, जो हर साल नई ऊर्जा और उत्साह के साथ दर्शकों का स्वागत करती है। इसने अंग्रेजों की गुलामी देखी, आजादी का जश्न मनाया और हर दौर में बदलते भारत की तस्वीर बनाई। साहित्य, संस्कृति और कला के मेल से सजी-धजी नुमाइश सिर्फ उत्सव...