बिजनौर, जून 18 -- नुमाईश के नाम पर किये जा रहे मेले का आयोजन में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। आरोप है कि नुमाइश आयोजक बिना किसी खौफ के मेले के मानकों को ताक पर रखकर आयोजन करा रहे हैं। जिससे अप्रिय हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। काशीपुर हरिद्वार हाईवे पर नुमाइश का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ऊंची हाईट के झूले सीधे मौत से खेल खेल रहे हैं। पूर्व में ऊंची हाईट के झूलों के कारण कई हादसे चर्चाओं में रहे हैं। इसके अलावा मेले में खुले में आग जलाकर हलवा पराठे बनाये जा रहे हैं। जिससे आग लगने का खतरा बना रहता है। मेले में आग बुझाने के लिए कोई अग्नि शमन यंत्र तक मौजूद नहीं हैं। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। नेशनल हाईवे किनारे मेला लगने के कारण रोड से गुजरने वाले वाहनों को मेले की चकाचौंध और ऊंची आवाज में बजते म्यूजिक के कारण कठिनाई का साम...