बिजनौर, जून 9 -- धामपुर केएम इंटर कॉलेज में चल रही नुमाइश पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। यहां तक युवक पुलिस से भी भिड़ने में पीछे नहीं हट रहे हैं। आए दिन नुमाइश में किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहे हैं। इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ बैठा है। रविवार की रात नुमाइश में झूला झूलने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में नुमाइश के भीतर ही हाथापाई हो गई। मामला इतना बढ़ा कि नुमाइश में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि शौकीन (18 वर्ष) पुत्र अब्दुल हाफिज निवासी पल्लावाला व अरबाज (18 वर्ष) पुत्र शफीक नींदडू के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि चार दिन पहले भी नशेड़ी युवकों ले दरोगा के साथ अभद्रता की थी। दरोगा सहित कई सिपाहियों के तीख...