अलीगढ़, फरवरी 1 -- -जीटी रोड, सारसौल, जेल फ्लाई ओवर की ओर से ट्रैफिक मार्ग रहेगा परिवर्तित -शाम पांच बजे से रात दो बजे तक लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन अलीगढ़, संवाद राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी महोत्सव (नुमाइश) को लेकर एक फरवरी से समाप्ति तक शाम पांच बजे से देररात दो बजे तक मार्ग डायवर्ट किया रहेगा। ट्रैफिक विभाग की ओर से मार्ग परिवर्तन जारी कर दिया गया है। डायवर्जन के अनुसार समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन व रोडवेज, प्राइवेट, ई-बस का संचालन कंपनी बाग चौराहा से सारसौल चौराहे तक व सारसौल चौराहा से कंपनीबाग चौराहा जीटी रोड पर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। एटा, कानपुर की तरफ से बौनेर होकर एटा चुंगी चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन एटा चुंगी चौराहा से शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह सभी वाहन एटा चुंगी चौराहा से...