बिहारशरीफ, अक्टूबर 14 -- नुक्कड़ पर चुनाव : चंडी जैतीपुर मोड़ ई बार चुनाव मजेदार होगा, पासा बदल भी सकता है पुराने चेहरा के बार बार टिकट देवे से मतदाता में नाराजगी है बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चंडी के जैतीवपुर मोड़ पर सुबह का समय और बस के इंतजार में खड़े यात्रियों के बीच अचानक से एक आदमी ने कहा हरनौत से फिर पुराने आदमी ने ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। ई बार तो हरनौत विधान सभा के चुनाव काफी मजेदार होगा। पास बदल भी सकता है। क्योंकि, पुराने चेहरा को बार बार टिकट देने से मतदाताओं में काफी नाराजगी है। हालांकि, अभी उन्होंने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा है। इसी के साथ चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगती है। पहले से खड़े चंडी बाजार निवासी कहते हैं यहां कुछ नहीं होगा। पटना में बैठे साहब नीतीश बाबू जिसको टिकट देंगे, वही आगे निकलेगा। अभी नाराजगी है। लोग नया च...