प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- मानिकपुर। नगर पंचायत स्थित सिद्ध पीठ मां ज्वालादेवी मंदिर परिसर में एसडीएम वाचस्पति सिंह की मौजूदगी में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया। ज्वाला देवी महाविद्यालय की छात्राओं ने विशेष जागरुकता कार्यक्रम के तहत नारी सशक्तीकरण पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी। नारी है कमजोर नहीं शीर्षक पर नृत्य नाटिका, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिलाओं को जागरूक किया। एसडीएम वाचस्पति सिंह ने विचार रखे। इसके बाद कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीओ अमरनाथ गुप्ता, एसओ दीपनारायण, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, कॉलेज के प्राचार्य डॉ.पवन कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...