सीतामढ़ी, मार्च 1 -- सीतामढ़ी। जिला सहकारिता विभाग पैक्स के कार्य के विषय में लोगों को जानकारी देकर जागरूक कर रही है। जिसके लिए विभाग की ओर से कलाकारों की टोली गांव-गांव घूम कर गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक कर रही है। कलाकारों की टोली परसौनी, बेलसंड, रून्नीसैदपुर, नानपुर प्रखंड में लोगों को जागरूक कर रही है। शुक्रवार को डुमरा, कंसार, चंदौली, जाफरपुर,पताही गांव में नुक्कड़ नाटक कर कृषि साख सहयोग समिति, व्यापार मंडल एवं को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यो से लोगों को अवगत कराया। बचत करने के लिए बैंक में खाता खोलने, कृषि कार्य के लिए लोन लेने, धान-गेहूं बेचने, बीज-खाद खरीदने, पैक्स का सदस्य बनने आदि की जानकारी दिया। बताया कि पैक्स का सदस्य बनने से कृषि कार्य से संबंधित कार्य में सहायता मिलती है। खेती के लिए आधुनिक कृषियंत्र भी भाड़ा पर सस्ते...