नोएडा, दिसम्बर 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत रविवार को भी जिले में 24 से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए गए। इस दौरान उपभोक्ताओं के साथ नुक्कड़ सभा आयोजित करके योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। रविवार को करीब एक हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि रविवार को दादरी क्षेत्र के गांवों में लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। बकायेदार उपभोक्ताओं को बताया कि किस तरह ओटीएस का लाभ उठाकर बकाया बिल जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पावर कॉरपोरेशन द्वारा पहली बार ब्याज पर शत-प्रतिशत तक छूट के साथ मूलधन पर पहले चरण के तहत 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसी तरह बिजली चोरी के प्रकरण में भी जुर्माने पर भी 50 प्रतिशत की सीधी छूट दी जा रही है। ...