जहानाबाद, अक्टूबर 14 -- प्रत्याशी के चेहरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उहापोह जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जिले में नामांकन की तिथि की घोषणा होते ही चुनावी चर्चाएं जोड़ पकड़ने लगी है। लोग अपनी अपनी तरह से प्रत्याशियों के नामों की चर्चा कर रहे हैं। लेकिन जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र में किसी भी महत्वपूर्ण गठबंधन के द्वारा नामों की घोषणा नहीं किए जाने से प्रत्याशी और उनके समर्थकों की सांसें अटकी हुई है। क्या पता कब टिकट कट जाए। प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं में भी असमंजश की स्थिति है। शहर के अरवल मोड़ के पास शाम में चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा में मशगुल थे। इसी बीच हरेराम शर्मा ने कहा कि अब देख कल तक टिकट फाइनल हो जाएतो। अब देखो केकरा- केकरा टिकट मिलता है। इतना सुनते ही पास में खड़े रमेश यादव बोल पड़ते हैं कि टिकट का क्या है शर्मा जी, जेक...