बहराइच, अप्रैल 11 -- विशेश्वरगंज। प्राथमिक विद्यालय कंछर प्रथम में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अखिल भारतीय संस्कृत संस्थान लखनऊ से आये कलाकारों ने स्कूल चलो अभियान तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल लाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत प्रस्तुत कर बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने सरल और मनोरंजक तरीके से शिक्षा के लाभों को समझाया और बाधाओं को दूर करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापिका प्रतिभा शर्मा, निहारिका मिश्रा, अरविंद गौतम, धनंजय सिंह, अरविंद प्रजापति, लक्ष्मी मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...