नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, का. सं.। विवेक विहार इलाके में एक युवक की बुरी तरह पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय मनीष झिलमिल कॉलोनी में रहता है। वह अमृतसरी तड़का रेस्टोरेंट में काम करता है। उसका चचेरा भाई रोहित उसी इलाके के अर्बन पंजाब ढाबे में नौकरी करता है। शुक्रवार रात मनीष भाई रोहित को लेने ढाबे पर गया था। तभी आरोपी ऋषभ जैन और उसके साथियों ने मनीष से उसकी कार को धक्का लगाने को कहा। इनकार करने पर आरोपी ने साथियों संग मनीष की पिटाई कर नुकीले हथियार से वार कर सिर फोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...