चम्पावत, अगस्त 14 -- चम्पावत। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय और ईओ ने जिला मुख्यालय में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों में बारिश से हुए नुकसान का आंकलन किया और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने नालियों की सफाई, क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत और प्रभावित घरों की मदद के लिए कदम उठाने का आदेश दिए। इसके अलावा जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...