कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर सैनी थाना क्षेत्र में नरसिंहपुर कछुआ गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा अचानक सामने आई नील गाय को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दोनों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। हाउस नंबर-13, गली नंबर-7 ग्रेटर जगदंबिका ए ब्लॉक रोड नोएडा निवासी शिव प्रसाद का बीमारी के कारण बुधवार को निधन हो गया था। परिवार के लोग अस्थियां विसर्जित करने कार से संगम प्रयागराज जा रहे थे। नरसिंहपुर कछुआ गांव के समीप अचानक सामने आई नील गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार सभी सात लोग जख्मी हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी ...