बागपत, दिसम्बर 2 -- दाहा। दाहा-बरनावा मार्ग पर पलड़ी गांव के निकट नील गाय को बचाते समय अनियंत्रित होकर पेंट से भरी कैंटर गाड़ी गन्ने के खेत में पलट गई। हादसे में चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक का सीएचसी पर उपचार कराया। गाजियाबाद से पेंट भरकर शामली जा रही कैंटर गाड़ी दाहा बरनावा मार्ग पर सोमवार देर रात पलड़ी गांव के निकट पलट गई। इसमें कैंटर चालक राकेश घायल हो गया। घायल का पुलिस ने बिनौली सीएचसी पर उपचार कराया। चालक राकेश ने बताया कि पलड़ी गांव के निकट अचानक नीलगाय गाड़ी के सामने आ गई। जिसे बचाते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गन्ने के खेत में पलट गई। कैंटर में पेंट से भरी 200 बाल्टी लदी हुई थी। जिनमें से दर्जनों बाल्टी टूटकर रंग बिखर गया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि इस मामले की कोई तहरीर अभी तक नहीं आई ...