कुशीनगर, फरवरी 10 -- कुशीनगर। शनिवार की शाम विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नरहवां अचरज टोला मोहनपट्टी में एक नीलगाय की गन्ने के खेत में मृत मिला। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर वन विभाग की सहायता से पोस्टमार्टम के बाद दफनाने की कार्रवाई पूरी की। नील गाय की मौत की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने नील गाय के शव को वन विभाग की सहायता से पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...