नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, व.सं। छावला इलाके में घुम्मनहेड़ा-हसनपुर रोड पर नील गाय से टक्करा कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना सात नवंबर को शाम के समय हुई थी। हादसे के वक्त 34 वर्षीय विक्रम सिंह रावत की बाइक से दफ्तर जा रहे थे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर पीसीआर वैन के जरिए नजदीकी आरटीआरएम अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। झड़ौदा कलां गांव निवासी विक्रम एक निजी कंपनी में नाइट शिफ्ट काम करते थे। परिवार में माता-पिता, पत्नी और अन्य सदस्य हैं। मृतक के भाई ने बताया कि हादसा घुम्मनहेड़ा-हसनपुर रोड पर हुआ। किसी ने टक्कर होते नहीं देखी। एक राहगीर ने खून से लथपथ विक्रम को सड़क पर पाया। प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि नील गाय अचानक खेतों से निकल आई और विक्रम की...