सहारनपुर, अगस्त 3 -- नकुड़ नील गाय की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार सवार दंपति को मामूली चोटें आई हैं। शनिवार सुबह करीब दस बजे गांव भगवानपुर निवासी अंकुर सैनी अपनी पत्नी व सात वर्षीय बेटी को लेकर कार से नकुड़ से सहारनपुर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव ढकदेई के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार से नील गाय की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बीच सड़क में कार के क्षतिग्रस्त होने से वहां जाम लग गया। गनीमत रही कि कार सवार दंपति को मामूली चोटें ही आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को बीच सड़क से हटवाकर सड़क किनारे कराकर जाम खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...