बागेश्वर, फरवरी 26 -- नीलेश्वर पर्वत पर बुधवार को नीलेश्वर महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोग अपनी परंपरा से जुड़ेंगे। इससे समाज में बढ़ रही विकृतियां भी कम होंगी। समाज को नई दिशा मिलेगी। इस दौरान कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। आयोजक नीलेश्वर सेवा समिति के लोगों ने बताया कि नीलेश्वर महोत्सव का यह तीसरा साल है। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी कर रहे हैं। इस मौके पर कवि जोशी, समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार, राजेंद्र टगंडिया, देवेंद्र परिहार, गोकुल परिहार, प्रमोद कुमार, किशन दानू, महंत शंकर गिरी महाराज आदि लोग मौजूद रहे। र।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...