बागेश्वर, नवम्बर 19 -- बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगी नीलेश्वर की पहाड़ी में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। जंगल से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। लोगों का कहना है कि एक हफ्ते के भीतर इस जंगल में दूसरी बार आग लग गई है। उन्होंने वन विभाग से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा जंगल की आग पर काबू पाने की मांग की है। इधर रेंजर केएन पांडेय ने बताया कि आग बुझाने के लिए वन कर्मी भेज दिए हैं। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...