बिजनौर, जुलाई 8 -- इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में मेरठ के होटल ब्रॉडवे में संयुक्त स्थापना समारोह में चांदपुर आरोही क्लब की अध्यक्ष नीलिमा त्यागी, सेक्रेटरी पूनम सिंह व नीरू गुप्ता को जिला आईएसओ की जिम्मेदारी सौंपी गई। नव निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों से आए पदाधिकारी मौजूद रही। समारोह में विभिन्न जिलों से आए करीब 50 क्लब पदाधिकारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नारी शक्ति को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। क्लब की सदस्याओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब के सेवा भाव और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...