पूर्णिया, जनवरी 31 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नीलाम पत्र वाद के निष्पादन के क्रम में पीआरडी एक्ट के अंतर्गत निर्गत बॉडी वारंट के त्वरित निष्पादन हेतु 27 जनवरी से एक सप्ताह तक वारंट एग्जीक्यूशन वीक का आयोजन कैम्प लगाकर किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरीय उपसमाहर्ता- सह-जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने बताया कि नीलाम पत्र वादों में लंबित बॉडी वारंट के क्रियान्वयन हेतु वारंट- सप्ताह के तहत पूर्णिया जिला अन्तर्गत सभी तरह के सरकारी राशि, सभी बैंकों से ली गई ऋण की राशि की वसूली संबंधित देनदारों से करने हेतु सांस्थित नीलाम पत्र वादों में निर्गत वारंट के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...