मेरठ, अगस्त 30 -- रक्षापुरम सेक्टर-2 में मेडा द्वारा नीलाम की गई करीब 28 हजार वर्गमीटर जमीन पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्टे दे दिया है। अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी। मामला पिछले साल नीलाम की गई रक्षापुरम सेक्टर-2 की 28 हजार वर्गमीटर से जुड़ा हुआ है। मेडा ने पहले ये जमीन छह साल पहले नीलाम की थी, जिसे अनिल चौधरी और उनके पार्टनरों ने करीब 36 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लिया था। लेकिन उक्त धनराशि जमा नहीं करने पर मेडा ने इस नीलामी को निरस्त कर दिया था और पिछले साल उक्त जमीन को नीलामी प्रक्रिया में लगा दिया था। इसमें शाकुंतलम इंफ्रा कंपनी ने करीब 100 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इसे ले लिया था। इसके खिलाफ अनिल चौधरी हाईकोर्ट चले गए थे। बताया गया कि हाईकोर्ट ने मेडा के फैसले पर स्टे दे दिया है। अब इस मामले में 10 सितंबर को सुनवाई की जाएगी। मेडा सच...