नोएडा, जनवरी 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। निजी वाहनों की नई सीरीज यूपी 16एफएल के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी के नतीजे शुक्रवार को जारी हो गए। नीलामी में 38 नंबरों की बोली लगी। बचे आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए शनिवार से पंजीकरण शुरू होगी। परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर वाहन मालिक नीलामी के नतीजे देख सकते हैं। इसमें एक, दो, तीन, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 11, 18 समेत अन्य नंबरों की बोली लगी है। परिवहन विभाग के अनुसार नंबरों के लिए लगाई गई बोली वाहन मालिकों को जमा करनी होगी, जिसके बाद उनके वाहन के लिए नंबर को आवंटित कर दिया जाएगा। बचे नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चार दिन तक चलेगी। इसके बाद तीन दिन तक नंबरों की बोली लगेगी और तीसरे दिन शाम को छह बजे नीलामी...