चाईबासा, अक्टूबर 12 -- चाईबासा। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित तिथि 15 अक्तूबर के उपरांत भी जब तक बालू घाटों की नीलामी नहीं हो जाती है, तब तक बालू घाटों से बालू का उठाव बंद रहेगा। यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में दी गयी। बैठक में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया के संबंध में बताया गया कि ई-नीलामी की प्रक्रिया में पहली बार कोई भी वीडर नहीं मिलने पर दूसरी बात निविदा जारी की गई थी, जिसमें भी एक ही वीडर द्वारा भाग लिया गया। इसके कारण ई-नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। इसलिए फिर से ई-नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत अवैध खनन एवं परिचालन के विरुद्ध अभी तक कुल 115 निरीक्षणों में 121 वाहन ...